मेरी बेटी, मेरा जहां
Daughter the loveliest creation of God,
To me was born,
When all my emotions for torn,
To heal up my heart ? like an angel ? alone.
#byrituraj
Meri pyari bitiya…
Tujhse meri duniya..
Choti si gudiya..
Nazuk si chirayi..
Tumko jo paya..
Koi apna jo Mann Ko gudgudaya..
Apne ehsaason Ko batane..
Ek khilona Haskar jagmagaya..
Meri pyari bitiya..
Tuhi meri duniya..
Tujhme dekho apni parchai..
Jaise meri maa ki gudia..
Mera bachpan tu dharti pe phir le aayi..
Meri pyari bitiya..
Tujhme dekho
Daughter the loveliest creation of God ,
To me was born ,
When all my emotions were torn,
To heal up my heart ? like an angel ? alone.
#byrituraj
मेरी बेटी आई सामने,
जो आई मेरा हाथ थामने
Meri pyari bitiya…
Tujhse meri duniya..
Choti si gudiya..
Nazuk si chirayi..
Tumko jo paya..
Koi apna jo Mann Ko gudgudaya..
Apne ehsaason Ko batane..
Ek khilona Haskar jagmagaya..
Meri pyari bitiya..
Tuhi meri duniya..
Tujhme dekho apni parchai..
Jaise meri maa ki gudia..
Mera bachpan tu dharti pe phir le aayi..
Meri pyari bitiya..
Tujhme dekho saari duniya..
Tujhe chookar Paa jao saari khushiyan..
#byrituraj
जब बिटिया का जन्म हुआ में बहुत हर्षायी थी । खुश थी पर थोड़ा घबराई थी । जिम्मेदारी बनकर तू जो आई, मैने तुझे अपनी दुनिया पाई। तू इतनी छोटी सी थी , लगती जादू की पुड़िया सी थी। जब तू मोहिनी सूरत में रोई , लगा कि मैंने अपनी जिंदगी खोई। खिलखिलाती तेरी मुस्कुराहट जब हुई लगा की खुशी की लहर सी हुई। जो जो तू बड़ी हुई, असंख्य सपने में बुनती गई। हां तू इतनी जल्दी बढ़ती जा रही हैं लेकिन जो आई मैने तुझे इतना लाडो से पाला है । तुझ्से दूर हर दुख का एहसास संभाला है। आज तेरे प्यार के समक्ष मैने हर हतियार डाला है। डांटना जब भी चाहा तुझको तेरे पापा ने हंस कर संभाला है। बहुत प्यार तुझे करते है हम बिटिया। तेरा एहसान न चुका पाएंगे। तूने मां बाप पर जो कर्म फरमाया है , उसका बदला कैसे करेंगे। तुझे इतना सक्षम बनाना लक्ष्य है हमारा की दुनिया में तेरा नाम भिन्न होगा। तेरा मुकाम भिन्न होगा , मेरा अभिमान भिन्न होगा।
तू जब बडकर सबसे आगे होगी , मेरी जिंदगी का अंजाम वो होगा। आत्मनिर्भर तेरा व्यक्तित्व जब होगा , मेरे मुख की शान भिन्न होगी। जब कभी डांटती हूं तुझे तो फिर सोचा करती हूं क्यों किया ऐसा। आज वादा है मेरा तेरे लिए डट कर सामना कर तुझे तैयार करूंगी। जीवन की हर परेशानी में भी तेरी खुशियों की कामना करूंगी। लायक तुझे बनाऊंगी , हर मोड़ पे साथ निभाऊंगी। कन्यादान नही मेरी लाडो तेरा सिर्फ विवाह करूंगी। दान क्यों करूं तू वस्तु नहीं है।तू तो हमारी जान बनी है। अपने पापा की लाडली , भाई की अपने तू शान बनी है। तेरे नाम लेते ही सिर मेरा झुकता नहीं आई , सीना चौड़ा होता आई पिता का तेरे मां भी गर्व से फूली है । इन बाहों में तू झूली है बिटिया । जिस आंगन में तूने चलना सीखा, आज भी तेरा है ये घरौंदा कल भी यह तेरा ही है। बेटी पराई नही होती है तू तो हमारे सुखों की खान बनी है।